छपरा, अगस्त 9 -- गड़खा, एक संवाददाता। श्रीरामपुर ईटवा गांव में शनिवार को एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। मृतक 11 वर्षीय रिशु कुमार गड़खा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर ईटवा गांव निवासी रुपेश कुमार का पुत्र था। रिशु अपने दोस्तों के साथ मही नदी में स्नान करने गया था इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और नदी में डूबने लगा। साथी बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी। रिशु की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया। सबों का रो रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। संठा के प्रसिद्ध महाबीरी पूजा धुमधाम से सम्पन्न डोरीगंज। एक संवाददाता गरखा प्रखंड अंतर्गत मौजमपुर पंचायत के संठा गांव में महावीरी पूजा धूमधाम से सम्पन्न हो गई। हर घर से झंडा ए...