छपरा, अप्रैल 17 -- गड़खा सीओ ने अपनी गाड़ी से घायलों को पहुंचाया गड़खा अस्पताल गड़खा थाना क्षेत्र के कमालपुर के पास गुरुवार की शाम हुआ हादसा गड़खा। एक संवाददाता छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के कमालपुर के पास गुरुवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक टेंपो पलट गया जिसके चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। टेंपो पर सवार अन्य यात्री गाड़ी के नीचे दब गए। मृतक 45 वर्षीय मनोज मांझी छपरा के श्याम चक का रहने वाला था। घायलों में मो अरमान और मो नसीम शामिल हैं। दोनों मूल रूप से पश्चिम बंगाल के आसनसोल के रहने वाले हैं और गड़खा में रहकर फेरी का काम करते हैं। बताया जाता है कि टेंपो चालक गड़खा से छपरा की ओर सवारी लेकर आ रहा था । इस दौरान भैंसवारा-अलोनी के बीच कमालपुर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी सवार टेंपो के नीचे...