छपरा, जून 8 -- गड़खा, एक संवाददाता। गड़खा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में शनिवार की रात कुआं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि परिजनों ने जमीन के विवाद को लेकर चचेरे भाइयों और अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक 28 वर्षीय दीपक राय गड़खा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी तारकेश्वर राय का पुत्र था। आरोप है कि जमीन विवाद को लेकर दीपक की चचेरे भाइयों से कहसुनी हुई। इसके बाद बात बिगड़ गई और मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान दीपक कुएँ में जा गिरा। परिजन उसे कुएँ से निकाल कर अस्पताल ले गए थे। वहाँ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को दीपक की मौत की सूचना दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया। हालांकि समाचार भेजे जाने तक पुलिस को आवेदन तो मिल गया था पर म...