छपरा, अगस्त 7 -- * सहोसराय गंडकी नदी किनारे से बरामद हुई मशीन * पुलिस मामले की जांच में जुटी गड़खा, एक संवाददाता। सहोसराय गंडकी नदी किनारे से गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने एक कटी हुई एटीएम मशीन देखी। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची गड़खा पुलिस ने एटीएम मशीन को जब्त कर लिया और बाद में उसे थाने ले आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मशीन को किसी भारी कटर या गैस कटर जैसे औजार से काटा गया प्रतीत हो रहा था। हालांकि एटीएम मशीन के अंदर रखी नकद राशि गायब थी। अंदेशा है कि उक्त एटीएम मशीन किसी दूसरी जगह से चोरी कर लाई गई और लूटपाट के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से गंडकी किनारे फेंक दी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बरामद एटीएम मशीन किस बैंक की है और इसे कहां से ल...