छपरा, फरवरी 14 -- गड़खा, एक संवाददाता । छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के मेहिया ओवरब्रिज के पास शुक्रवार को अनियंत्रित कंटेनर ने ट्यूशन जा रही एक छात्रा को कुचल दिया। इस हादसे में साइकिल सवार छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका 16 वर्षीया रिंकी कुमारी गड़खा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी गौतम राय की पुत्री थी। इस हादसे में उसके साथ जा रही एक अन्य छात्रा घायल हो गई । उसका इलाज चल रहा है । ज़ख़्मी नीतू कुमारी भी उसी गांव की रहने वाली है। हादसे के बाद चालक कंटेनर लेकर भागने लगा लेकिन लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। हादसे की जानकारी जैसे ही मुबारकपुर गांव पहुंची, बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। इससे सड़क के दोनों तरफ़ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। आक्रोशित लोग चालक की गिरफ़्तारी और मृ...