छपरा, नवम्बर 12 -- * एनएच पर गड़खा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार शिक्षक की मौत के बाद रोते बिलखते परिजन गड़खा, एक संवाददातता। सारण में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। प्रतिदिन कोई न कोई हादसा यहां की सड़कों पर हो रहा है और इन हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। मंगलवार को छपरा-पटना एनएच पर गड़खा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार शिक्षक गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक 47 वर्षीय युसूफ़ आजाद नगर थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी फिदा हुसैन के पुत्र थे। युसूफ़ आजाद गड़खा प्रखंड के अपग्रेड मिडिल स्कूल मुबारकपुर में पदस्थापित थे। वे सुबह में बाइक से स्कूल जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया। इस हादसे में युसूफ़ आजाद गंभ...