छपरा, दिसम्बर 26 -- गड़खा, एक संवाददाता। गड़खा बाईपास निर्माण परियोजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी को लेकर डीएम वैभव श्रीवास्तव ने शुक्रवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मीठेपुर मौजा में मुआवजा भुगतान के लिए आयोजित कैंप का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उक्त स्ट्रेच में जिन रैयतों की संरचनाओं का मूल्यांकन हो गया है, उन रैयतों का अविलंब भुगतान करने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया गया ताकि चिरांद पथ और उससे आगे तक पथ निर्माण का कार्य पूर्ण कराया जा सके। जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि उक्त परियोजना के तहत मौजावार जितने भी पंचाटी हैं उनका खाता खेसरा सहित उनके नाम अंकित कर बड़े बैनर अथवा पोस्टर के माध्यम से अंचल कार्यालय में प्रकाशित कराना सुनिश्चित करें ताकि आमजनों को इसकी जानकारी हो और वे अपने कागजात मुआवजा भुगतान ...