छपरा, अगस्त 31 -- गड़खा, एक संवाददाता। पिछले 17 वर्षों से गड़खा को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की आस लगाए बैठे लोगों में काफी खुशी है। यह खुशी भला हो भी क्यों नहीं। उनका यह सपना साकार जो होने वाला है। गड़खा में नगर पंचायत के गठन के लिये प्राप्त प्रस्ताव की गहन समीक्षा की गई है। साथ ही इसके लिए आवश्यक निर्णय भी लिए गए हैं। बीते 28 अगस्त को आपके अपने अखबार हिंदुस्तान ने छपरा बोले अभियान में भी इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया था। बीडीओ रत्नेश रवि ने बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 6 के तहत गड़खा को नगर पंचायत घोषित किये जाने के लिए डीएम को बीते दिनों वांछित सूचनाएं उपलब्ध कराई थी। प्रस्ताव के मुताबिक गड़खा नगर निकाय में प्रखंड के पाँच गावों को सम्मिलित किया जाएगा। जिन गांवों को शामिल किया जाएगा उनमें मैकी, गड़खा, हकमा, बीबीपुर, मुकीमपुर और ...