छपरा, अगस्त 1 -- गड़खा, एक संवाददाता। प्रखंड के श्रीपाल बसंत गांव निवासी शिक्षक संजीत कुमार सिंह की पुत्री कुमारी श्रेया ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति क्रॉसवर्ड द्वारा आयोजित एक शैक्षिक खेल प्रतियोगिता में बिहार राज्य और सारण जिले में प्रथम स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। श्रेया ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों क़ो दिया है। इस प्रतियोगी परीक्षा का उदेश्य है शिक्षकों और छात्रों के बीच क्रॉसवर्ड क़ो एक शिक्षण उपकरण के रूप में बढ़वा देने के लिए आयोजित किया गया था। इससे मेधावी छात्र-छात्राओं क़ो नए शब्द सीखने और उनकी शब्दावली में सुधार करने में मदद मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...