मिर्जापुर, अगस्त 9 -- जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में गुरुवार की शाम से हो रही बारिश से नदी, नाले उफान पर है। सूबे के जलशक्ति मंत्री के पैतृक गांव ओड़ी में गड़ई नदी पर निर्माणाधीन पुल के बगल में आने जाने के लिए बनवाए गए वैकल्पिक मार्ग के उपर से पानी बह रहा है। इससे दो पहिया वाहन का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। गांव के लोगों को काफी दूरी तय कर के आना जाना पड़ रहा है। डाअवर्जन रूट पर लगभग दो फीट पानी बह रहा है । पानी बहने से वैकल्पिक मार्ग पर जगह जगह गढ्डा हो गया है। पैदल आने जाने वाले लोगों का पैर पानी के अन्दर छिपे गढ्ढे में पड़ जाने से चोटिल होने का खतरा बना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...