शामली, फरवरी 2 -- रविवार को सवेरे कोहरा और दिनभर सर्द हवाऐं चलने से ठंड का प्रकोप बना रहा। चल रही सर्द हवाओं के कारण लोग गर्म कपडों में भी ठिठुरते रहे। हालाकि दोपहर के समय सूर्यदेव के दर्शन होने से लोगों को ठंड से निजात मिल सकी। तेज धूप से लोगों को गर्मी का अहसास भी हुआ। शुक्रवार और शनिवार लगातार दो तेज धूप निकलने से मौसम में गर्मी का अहसास होने लगा था। शनिवार को तो तेज धूप को देख लोगों ने गर्म कपडों को भी उठाकर रखने का फैसला ले लिया था, लेकिन रविवार सवेरे जब लोग उठे तो मौसम पूरी तरह से बदला हुआ मिला। सवेरे आसमान में कोहरा छाया रहा और सर्द हवाऐं चल रही थी। सवेरे के समय सर्द हवाऐं चलती रही और लोग गर्म कपडों मंे भी ठिठुरते रहे। सवेरे करीब दस बजे के करीब सूर्यदेव के दर्शन हुए जिसके बार धीरे धीरे मौसम पूरी तरह से साफ हो गया। तेज धूप निकलने के...