सिमडेगा, फरवरी 3 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। अनुमंडल का दर्जा मांग रहे कोलेबिरा प्रखंड के लोग एक सुविधा जनक बस स्टैंड के लिए इंतजार कर रहे है। लोगों की मांग पर जिला परिषद के द्वारा लगभग दो करोड़ चौबीस लाख की लागत से बस स्टैंड बनाया जा रहा है लेकिन इस बस स्टैंड में सिर्फ जनता के पैसो का दुरुपयोग हुआ है। बस स्टैंड ऐसी जगह बन रहा है जहां शायद ही इसका उपयोग हो पाए। लोगों ने कहा कि विभाग के अधिकारी और संवेदक के द्वारा अपने फायदे के लिए ऐसी जगह का चयन किया गया जहां बस स्टैंड बनने का कोई मतलब ही नहीं था। ग्रामीणों ने बताया कि बस स्टैंड जिस जगह पर बन रहा है वहां तीखा मोड़ है और सड़क से काफी नीचे भी है जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी भी कीमत पर उचित नहीं है। हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी। ग्रामीणों ने कहा कि योजना के नाम पर पैसो का बंदरबाट नहीं ...