कोडरमा, जून 14 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के गडगी गांव में करीब 15 लाख रुपये की लागत से बनाए जा रहे पीसीसी सड़क को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह निर्माण गलत दिशा में और पहले से बने रास्ते पर दोबारा कराया जा रहा है, जिससे न केवल सरकारी धन की बर्बादी हो रही है, बल्कि ग्रामीणों की जरूरतों को भी नजरअंदाज किया जा रहा है। शनिवार को ग्रामीण इन्दो साव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कोडरमा उपायुक्त ऋतुराज को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने जब इसका विरोध किया तो संवेदक ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। उनका आरोप है कि संवेदक ने टेंडर प्रक्रिया में धांधली की है और अपनी मर्जी से निर्माण कार्य करवा रहे हैं, जिससे यह पूरी परियोजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। ज्ञापन पर घनश्याम साव, दुलारच...