कोडरमा, मई 6 -- जयनगर। जयनगर के गडगी जंगल में पिछले शनिवार से हाथियों का झुंड ने अपना आशियाना बना लिया है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। रविवार की रात करीब 26 की संख्या में अलग-अलग झुंड बना कर गांव के किनारे- किनारे विचरण करते देखे गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसाबाद में दो हाथी मेन गेट के रस्ते प्रवेश कर कैंपस में घूमने लगा। हाथियों ने कैंपस की चहारदीवारी में लगे रेलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना के बाद रेंजर रवींद्र कुमार अपने दल बल के साथ पहुंच कर हाथियों को भगाने में जुट गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...