नई दिल्ली, मार्च 22 -- भारत सरकार के केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में अगले 6 महीनों के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की कीमत पेट्रोल व्हीकल के बराबर हो जाएगी। उन्होंने ये बात 32वें कन्वर्जेंस इंडिया और 10वें स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो के दौरान कही। गडकरी ने बताया कि 212 किलोमीटर लंबा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे अगले 3 महीनों में सार्वजनिक उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा। उन्होंने बुनियादी ढांचे के सेक्टर में सुधार पर भी जोर दिया ताकि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सके। गडकरी ने कहा, "छह महीने के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत पेट्रोल व्हीकल की कीमत के बराबर हो जाएगी।" गडकरी ने सरकार की नीति का भी खुलासा किया जो आयात ऑप्शन है और लागत-प्रभावशीलता, प्रदूषण मुक्त और स्वदेशी उत्पादन पर ध्यान ...