पटना, दिसम्बर 11 -- ग्रामाीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान बिहार में पथ एवं परिवहन विभाग की योजनाओं पर चर्चा की। इन योजनाओं से जुड़ी मांग भी रखी। चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री ने आश्‍वासन दिया है कि बिहार की जनता के हित में जितना संभव होगा, परियोजनाओं को जल्द पूरा कराया जाएगा। मुलाकात के क्रम में केंद्रीय मंत्री ने बिहार विधानसभा के चुनाव में एनडीए को मिली अपार सफलता के लिए राज्य की जनता का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास लिए हरसंभव योजनाएं चलायी जाएंगी। आम लोगों के हित में संबंधित योजनाओं पर साकारात्मक विचार करते हुए जल्द ही रुकी हुई राशि को जारी कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...