देहरादून, जुलाई 25 -- केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने चारधाम परियोजना में देरी की पांच बड़ी वजहें गिनाईं हैं। उन्होंने न्यायालय में लंबित वन एवं पर्यावरणीय मंजूरी, भूमि अधिग्रहण में देरी और आपदा को बड़ी वजह बताया। लोकसभा में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत के पूछे गए सवालों का गडकरी की ओर से लिखित जवाब दिया गया है। त्रिवेंद्र रावत ने भौगोलिक रूप से संवेदनशील उत्तराखंड में सुलभ, सुरक्षित और व्यावहारिक सड़क नेटवर्क बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना की। मानसून सत्र में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उत्तराखंड में सड़कों के बुनियादी ढांचे, चारधाम परियोजना में देरी, बाइक टैक्सी नीति और सड़क सुरक्षा उपायों से जुड़े चार सवाल पूछे। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि उत्त...