पुणे, जून 26 -- पुणे शहर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के एक कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी के साथ यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता प्रमोद कोंधरे के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने के बाद रिहा कर दिया है। इस घटना के बाद पुणे भाजपा ने बुधवार को कोंधरे को पार्टी की शहर इकाई के महासचिव पद से हटा दिया। पुलिस के अनुसार, यह घटना एक चाय की दुकान के पास हुई, जहां भीड़ का फायदा उठाकर कोंधरे ने कथित तौर पर महिला इंस्पेक्टर के साथ अनुचित व्यवहार किया पुलिस को दिए गए अपने बयान में कोंढरे ने सभी आरोपों से इनकार किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सोमवार सुबह हुई इस घटना की शिकायत महिला पुलिस अधिकारी ने दर्ज करवाई, जो कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी पर थीं। शिकायत क...