मथुरा, नवम्बर 25 -- बरसाना में पद्मश्री संत रमेश बाबा महाराज से आध्यात्मिक चर्चा करने के बाद केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को श्रीमाता जी गोशाला में वेस्टेज पानी के सदुपयोग के साथ बाहरी पेट्रोल व डीजल को बंद कर अपने यहां की सीएनजी के इस्तेमाल करने की आवश्यकता पर जोर दिया। दोनों कार्यों को करने से देश को ही नहीं, आम व्यक्ति को भी लाभी होगा। मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सुबह 11 बजे हेलीकॉटर से माता जी गोशाला उतरे। जहां उन्होंने गायों के पूजन के साथ पद्मश्री रमेश बाबा के दर्शन किए। इस दौरान मान मंदिर के अध्यक्ष राधकांत शास्त्री ने चुनरी आढ़ाई व बाबा द्वारा रचित पुस्तक भेंट की। इस दौरान गडकरी ने कहा कि यहां की भूमि अति उत्तम है। यहां से देश-विदेश को प्रेरणा मिलनी चाहिए। गोशाला में गोबर गैस प्लांट व गायों को देखन...