नई दिल्ली, जून 26 -- भारत हर साल करीब 22 लाख करोड़ रुपये सिर्फ कच्चे तेल के आयात पर खर्च करता है। इससे ना सिर्फ अर्थव्यवस्था पर बोझ बढ़ता है, बल्कि देश की ऊर्जा सुरक्षा भी खतरे में रहती है। लेकिन, अब देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस कहानी को बदलने के मिशन पर हैं। उनका फोकस स्वदेशी, सस्ता और प्रदूषण-मुक्त फ्यूल सिस्टम पर है। आइए जरा विस्तार से इस कहानी को समझते हैं। यह भी पढ़ें- ई विटारा लाने से पहले कंपनी की बड़ी तैयारी, 1500 EV सेंट्रिक वर्कशॉप होंगी तैयारक्या है सरकार की रणनीति? गडकरी ने हाल ही में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) और ओहमियम इंटरनेशनल (Ohmium International) के बीच हुए समझौते पर कहा कि हमारा लक्ष्य है कि भारत ऊर्जा आयातक नहीं, ऊर्जा निर्यातक बने। इस दिशा में सरकार 4 प्रमुख ऑप्शनल फ्यूल को बढ़ावा दे रही ह...