लखनऊ, नवम्बर 26 -- केजीएमयू में बदइंतजामी का खामियाजा भुगत रहे मरीज युवती ने दो बार खून का नमूना दिया, जांच नहीं हो सकी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता केजीएमयू के गठिया रोग विभाग में अव्यवस्था हावी है। मरीज को खून की जांच कराने में पसीना छूट रहा है। युवती गुजरे 27 दिनों से विभाग के चक्कर काट रही हैं लेकिन उनकी सात तरह की खून की जांच नहीं हो पा रही है। मरीज ने खून का दो बार नमूना भी दिया। लेकिन कभी नमूना खराब होने का दावा टेक्नीशियन ने किया तो कभी नमूना कम होने की बात कहकर मरीज को लौटा दिया। बुधवार को युवती व परिवारीजनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए हंगामा किया। सीतापुर निवासी शालिनी अवस्थी (यूएचआईडी-20250548025) 30 अक्तूबर को पहली बार जोड़ों के दर्द की शिकायत लेकर केजीएमयू के गठिया रोग विभाग में पहुंची थी। डॉक्टर ने खून की जांचें लिखी थी। परिवारीजनो...