लखनऊ, नवम्बर 26 -- व्हीलचेयर और स्ट्रेचर पर बैठे मरीज को केजीएमयू के गठिया रोग विभाग में ले जाने में तीमारदारों को खासी अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है। तीमारदार विभाग के मुख्य गेट से मरीज को व्हीलचेयर या स्ट्रेचर उठाकर भीतर ले जाने को मजबूर हैं। इसकी वजह से मरीज व तीमारदारों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। गेट के दूसरे छोर पर अधूरा स्लोप बना है। गठिया रोग विभाग में रोजाना ऐसे कई मरीज आते हैं जो चलने-फिरने में असमर्थ होते हैं। मुख्य गेट पर रैंप तो बना है, लेकिन रैंप चढ़ने के बाद गेट ऊंचा होने के कारण स्ट्रेचर अंदर ले जाना मुश्किल हो जाता है। तीमारदारों को स्ट्रेचर-व्हीलचेयर उठाकर ले जाना पड़ता है, जो बेहद जोखिम भरा और असुविधाजनक है। सबसे ज्यादा दिक्कत उन मरीजों को झेलनी पड़ रही है, जिनके साथ तीमारदार कम होते हैं। आरोप हैं कि कर्मचारी ...