नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। प्रदूषण शरीर के हर हिस्से को प्रभावित कर रहा है। दिल्ली में पिछले कई दिनों से प्रदूषण अधिक होने से गठिया के मरीजों का भी दर्द बढ़ने लगा है। इस वजह से गठिया के मरीज बढ़ी हुई बीमारी के साथ अस्पताल पहुंचने लगे हैं। डॉक्टर बताते हैं कि लंबे समय तक प्रदूषित वातावरण में रहने से स्वस्थ लोगों को भी ऑटोइम्यून रोग हो सकता है। ऐसे में दिल्ली में रहने वाले लोगों को गठिया और ऑटोइम्यून की कई अन्य बीमारियां होने का भी खतरा है। एम्स के मेडिसिन विभाग में एडिशनल प्रोफेसर डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि प्रदूषण के कारण अस्थमा, सीओपीडी (क्रोनिकल ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) जैसी सांस की बीमारियां तो ही रही हैं, इससे उच्च रक्तचाप व हृदय रोग भी हो रहा है। इसके अलावा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी प्रभावित होती ...