शामली, नवम्बर 16 -- शामली। लिसाढ़ में गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह के आवास पर शनिवार को पंचायत आयोजित की गई। इसमें सर्वसम्मति से 15 नवंबर (रविवार) से सोरम में होने जा रही सर्वखाप पंचायत में शामिल न होने का निर्णय लिया गया। कहा कि यदि कोई व्यक्ति पंचायत में हुए निर्णय के खिलाफ जाता है तो उसके विरुद्ध खाप निर्णय लेगी। इसके साथ ही चार अहम प्रस्ताव पारित किए गए। पंचायत में सर्वखाप पंचायत आयोजकों पर नियमों का पालन न करने और बालियान खाप पर अपना वर्चस्व स्थापित करने का आरोप लगाया। शनिवार दोपहर लिसाढ में गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह मलिक के आवास पर पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत का विषय सोरम पंचायत में शामिल होने और न होने का रहा। बाबा राजेंद्र सिंह ने कहा कि जिस तरह सर्वखाप पंचायत का आयोजन किया जा रहा है उससे प्रतीत होता है...