मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- मंगलवार को ऐतिहासिक गांव सोरम में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत का समापन हो गया। महापंचायत में 36 बिरादरी के खाप के चौधरियों शिरकत की। सबसे बड़ी बात यह है कि गठवाला खाप चौधरी राजेन्द्र सिंह मलिक ने महापंचायत का बहिष्कार कर दिया था, बावजूद इसके तीनों दिन गठवाला खाप के थांबेदार व जिम्मेदार लोग शामिल रहे। साथ ही सर्वखाप पंचायत में अहम निर्णय लिया गया, जिसे सभी ने सराहा। क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव सोरम में तीन दिवसीय सर्वखाप पंचायत को लेकर पिछले दिनों कई तरह की चर्चाएं चल रही थी। गठवाला खाप द्वारा महापंचायत का बहिष्कार का मामला चर्चाओं रहा। गठवाला खाप के चौधरी राजेन्द्र सिंह ने कई बैठकों के माध्यम से बयान जारी किया था इसमें गठवाला खाप का कोई भी थांबेदार व व्यक्ति शामिल नहीं होगा। इसके बावजूद गांव सोरम में चली तीन दिवसीय ...