सीतामढ़ी, अप्रैल 7 -- सोनबरसा। बीते शुक्रवार को थाना क्षेत्र के कचहरीपुर गांव के समीप व झीम नदी सलुइस गेट से पुरब मुशहरनियां पथ पर मिली अज्ञात शव की पहचान तीसरे दिन उसके परिजनों ने की हैं। मृतक की पहचान वष्णिुपुर आधार पंचायत स्थित अररिया टोल वार्ड नं 14 निवासी मोहम्मद मोजिबुर शेख तथा मोकिमा खातून के 21 वर्षीय पुत्र सदरे आलम के रूप में की गई है। मृतक के पिता ने बताया कि गुरुवार शाम को साइकिल से परछहिया बाजार को चला गया। करीब आठ बजे अपने मोबाइल से मुझे फोन कर बताया कि अपने रश्तिेदार परछहिया गांव निवासी मोहम्मद अलील शेख के यहां खाना खाकर आएंगे। पुनः कुछ देर बाद बताया कि अलील के घर के लोग यहीं सो जाने को कह रहा है। जिसपर पिता ने बताया कि ज्यादा दूरी नहीं हैं घर वापसी आ जाओ। लेकिन उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। सुबह नहीं आने पर फोन किया तो म...