मिर्जापुर, दिसम्बर 1 -- -सोमवार को सुबह से शुरु हो जाएगा शीतला माता का दर्शन पूजन -पुलिस अधिकारियों ने भ्रमण कर जांची सुरक्षा व्यवस्था फोटो:11 हलिया हिन्दुस्तान संवाद गड़बड़ा शीतला धाम सोमवार को सहरहवा मेले में शामिल होकर माता शीतला के दर्शन-पूजन करने के लिए महिला पुरुष भक्तों की टोली अपनी गठरी-मोठरी के साथ एक दिन पहले ही धाम परिसर में पहुंच कर डेरा जमा लिया है। ठंड की रात गुजारने के लिए जगह-जगह अस्थाई टेंट बनाने से पूरा क्षेत्र टेंट के गांव में बदल गया है। उधर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर रविवार हलिया थानाध्याक्ष पुलिस बल के साथ पहुंच कर मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आवश्य दिशा निर्देश मातहतों को दिए। मेल क्षेत्र से एक किमी दूर अपने वाहनों को पार्क कर सर पर गठ्ठर लिए आशियाना में पहुंचे। मेला की भीड़ ...