रांची, मई 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। पेसा कानून के बने हुए 28 वर्ष हो गए, वहीं झारखंड निर्माण को 25 साल गुजरने के बाद भी अभी तक राज्य में यह कानून लागू नहीं हो पाया। ये बातें आदिवासी समन्वय समिति, झारखंड के संयोजक देवकुमार धान ने मंगलवार को रांची प्रेस क्लब में कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गठबंधन की सरकार है, फिर भी पेसा का नियमावली बनाकर ग्रामसभा को अधिकार नहीं दिया गया। सीएनटी और एसपीटी एक्ट के रहते हुए भी आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है। इसकी जांच होनी चाहिए। मौके पर सिंकदर हेमब्रोम, फूलचंद तिर्की, संजय तिर्की, बलकू उरांव, नारायण उरांव, लक्ष्मी टुडू, मेघलाल सोरेन, परनू उरांव, दर्शन गंझू सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...