रांची, दिसम्बर 17 -- झारखंड में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच सबकुछ ठीक ना होने की अटकलें लगातार चल रही हैं। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिससे इन अटकलों को हवा मिल गई है। सीसीटीवी वीडियो में झारखंड कांग्रेस के विधायक दल के नेता प्रदीप यादव बाबूलाल मरांडी से मिल रहे हैं और प्रदीप यादव बाबूलाल के हाथ में कोई कागज दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, वीडियो सामने आने के बाद जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की है।वीडियो में क्या है सीसीटीवी वीडियो में भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की मुलाकात होती है। मुलाकातर के दौरान कांग्रेस के विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने बाबूलाल मरांडी के हाथों में कुछ दिया। ऐसा कहा जा रहा है कि प्रदीप यादव ने बाबूलाल मरांडी के हाथों में कोई कागज दिया है...