लखनऊ, अक्टूबर 16 -- भारतीय सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की सरकार में पंचायती राज व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर बिहार में भाजपा से गठबंधन न होने से नाराज है। उन्होंने 153 प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की तैयारी करने का दावा किया है, फिर भी उन्होंने भाजपा से तीन-चार सीटें मिलने पर प्रत्याशियों के नाम वापस लेने की बात कही है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जब लोकसभा के चुनाव हुए तो वादा किया गया था कि आयोग आदि में सुभासपा को हिस्सेदारी दी जाएगी। आयोग में लोगों को पद दिए गए लेकिन सुभासपा को तवज्जो नहीं दी गई। विनोद तावड़े, जेपी नड्डा और अमित शाह का फोन आया तो यह बात हो गई कि आप नाम वापस ले लीजिए तो आयोग में लिया जाएगा लेकिन नहीं लिया गया। फिर जब बिहार का चुनाव आया तो सुभासपा ने कोशिश की कि गठबंधन हो जाए। उन्होंने कह...