सीवान, अक्टूबर 24 -- दरौली/गुठनी, एक संवाददाता। लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुरुवार को दरौली सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के द्रोणाचार्य स्टेडियम दोन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सूबे में एनडीए की सरकार बनाने का दावा किया। उन्होंने विष्णुदेव पासवान के पक्ष में मत करने की अपील की। उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन संभल नहीं रहा और बात बिहार की करते हैं। महागठबंधन में एक-दूसरे में समन्वय नहीं है। वहां एक-दूसरे को नीचा दिखाने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन एमवाई (मुस्लिम यादव) की बात करता है। जिससे जाति और पंथ की बात सामने आती है। हम लोग भी एमवाई का बात करते हैं। 'एम से महिला और 'वाई मतलब युवा है। एनडीए महिला शक्ति और युवा शक्ति के साथ आगे बढ़ना चाहती हैं। एनडीए महिला और युवा शक्ति...