रांची, दिसम्बर 5 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड की सियासत शुक्रवार को एक बार फिर गरमा गई, जब शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा परिसर के बाहर सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने गठबंधन को लेकर चल रही अटकलों-चर्चाओं पर एक-दूसरे पर निशाना साधा। सत्तारूढ़ कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायकों ने इन अटकलों के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि विपक्ष अफवाह फैलाकर अस्थिरता पैदा करना चाहता है। कांग्रेस विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप ने कहा-यह सब भाजपा की साजिश है। वे प्रोपेगेंडा फैलाने में माहिर हैं। गठबंधन और सरकार पूरी मजबूती के साथ अपने एक-एक वादों को पूरा करते हुए सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है। सर्वदलीय बैठक में भी हमारे सभी विधायक मौजूद थे और तय किया कि हम मिलकर विपक्ष का सामना करेंगे। कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने...