पटना, जून 11 -- लोजपा (रामविलास) के प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा कि कुछ राजनीतिक शक्तियां हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की आरा में हुई रैली की सफलता से असहज हैं। उन्होंने पूछा कि चिराग की राज्य की सभी 243 सीटों पर तैयारी पर सवाल खड़ा करने वाले एनडीए के वरिष्ठ नेता ने अपनी तैयारी सीमित सीटों पर ही कर रखी है? क्या वे गठबंधन के सहयोगी को हराने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं? अरुण भारती ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि हमारी पार्टी, हमारे नेता अपने एजेंडा और गठबंधन के एजेंडे पर आगे बढ़ रहे हैं। हम आगे भी अपने पार्टी के कार्यक्रम के हिसाब से बिहार के लोगों के समृद्धि और विकास के लिए बात करते रहेंगे। उन्होंने बिना नाम लिए हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी से पूछा कि क्या गठबंधन में रहते हुए आप गठबंधन के...