पटना, सितम्बर 11 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन में शामिल होने के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM जोर आजमाइश कर रही है। ओवैसी की पार्टी के विधायक एवं बिहार अध्यक्ष अख्तरुल ईमान गुरुवार को पटना में अपने समर्थकों के साथ ढोल लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के आवास तक पहुंच गए। उन्होंने लालू-तेजस्वी कानों को खोल, गठबंधन के लिए दरवाजा खोल जैसे नारे लगाए। ईमान ने कहा कि हमने कई बार गठबंधन के लिए आरजेडी को प्रस्ताव दिया लेकिन उसे अनसुना कर दिया गया। हम कोई सीएम या मंत्रालय नहीं मांग रहे, बल्कि सिर्फ 6 सीटें मांग रहे हैं। AIMIM के बिहार चीफ अख्तरुल ईमान ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जो परिस्थितियां साल 2005 के चुनाव में बनी थीं, वही इस बार 2025 के चुनाव में बन रही है। उस समय रामविलास पासवान (लोज...