भागलपुर, नवम्बर 7 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। भागलपुर जिले की राजनीति गठबंधन में शामिल दलों के बदलने से बदलती रही है। पिछले तीन विधानसभा चुनाव में बदलाव देखने को मिल रहा है। इन चुनाव में गठबंधन का स्वरूप भी बदलता रहा है। 2020 में जिले के सात विधानसभा सीटों पर एनडीए को महागठबंधन की तुलना में एक लाख तीन हजार से अधिक वोट मिला था। 2020 में लोजपा एनडीए से अलग चुनाव लड़ा 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में भाजपा, जदयू, वीआईपी और हम शामिल था। लोजपा अकेले चुनाव लड़ी थी। दूसरी तरफ महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और वामदल शामिल थे। भागलपुर जिले में एनडीए को बड़ी सफलता मिली थी। सात में से पांच सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत हुई। मात्र भागलपुर से कांग्रेस और नाथनगर से राजद प्रत्याशी जीत पाए। कहलगांव, पीरपैंती और गोपालपुर में एनडीए प्रत्या...