उन्नाव, नवम्बर 22 -- उन्नाव। भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी की बेटी के शादी समारोह में पहुंचे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत की। बिहार चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गृह मंत्रालय का पद बीजेपी के खाते में जाने पर बोले, गठबंधन की सरकार है। सब लोक मिलकर चला रहे हैं। कहा कि प्रधानमंत्री की मौजूदगी में अयोध्या में कार्यक्रम होगा। यह पूरे देश के सनातनी भाई-बहन के लिए गर्व की बात है। इस दौरान विधानसभा पूर्व अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, राज्य महिला आयोग की सदस्य डाक्टर प्रियंका मौर्य, विधायक सदर पंकज गुप्ता, विधायक मोहान ब्रजेश कुमार रावत, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अरुण सिंह, विमल द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...