पटना, नवम्बर 3 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो बाढ़ को जिला बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद जिन परिवारों में सरकारी नौकरी नहीं है, ऐसे परिवारों को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। वे रविवार को बाढ़, खुसरूपुर और मोकामा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। बाढ़ के राधाकृष्ण मंदिर मैदान में आयोजित सभा में तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार में पढ़ाई, दवाई और सिंचाई की सुविधा को मजबूत बनाया जाएगा। तेजस्वी की जुबान पक्की : बख्तियारपुर विस क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अनिरुद्ध यादव के पक्ष में खुसरूपुर के बड़ा हसनपुर स्थित सामना मैदान में चुनावी सभा की। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने जो कहा, वह किया और...