नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे बुधवार को अपने चचरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुंबई में उनके आवास पर मिलने पहुंचे। दोनों दलों में गठबंधन की अटकलों के बीच राज और उद्धव की बैठक मुंबई में दादर स्थित राज ठाकरे के आवास पर हुई। पिछले दो हफ्तों में दोनों के बीच यह दूसरी सार्वजनिक मुलाकात थी। उद्धव पिछले महीने गणेश उत्सव के अवसर पर राज के घर गए थे। राज्य में बृहन्मुंबई नगर निगम समेत आगामी स्थानीय निकाय में चुनावों के मद्देनजर दोनों पार्टियों ने गठबंधन के संकेत दिए हैं, लेकिन अभी औपचारिक घोषणा नहीं की है। अगर ऐसा होता है तो भाजपा उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...