सहारनपुर, फरवरी 14 -- देवबंद घर के निकट ही फ्लैश के गड्ढे में मिली मासूम जोया की मौत पानी में डूबने के कारण हुई थी। गुरुवार को जोया की पोस्टर्माम रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत का खुलासा हुआ है। हालांकि परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे थे। वहीं, पूर्व विधायक शशीबाला पुंडीर ने गांव कुरलकी पहुंचकर मृतका के परिजनों से मुलाकात कर घटना पर दुख व्यक्त किया। बीते मंगलवार को सुबह के समय गांव कुरलकी निवासी परवेज की पुत्री जोया घर से बाहर खेलने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। जब काफी देर बाद भी वह घर वापस नहीं लौटी तब परिजनों ने उसे इधर-उधर तलाशने के बाद कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से बालिका को ढूंढना शुरू किया था। बुधवार सुबह परवेज के घर से कुछ कदम की दूरी स्थित खुले फ्लैश के एक गड्ढे...