कोडरमा, अक्टूबर 15 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा-गया रेलखंड के गझंडी रेलवे स्टेशन पर बुधवार को संरक्षा सभा का आयोजन स्टेशन अधीक्षक विकास चंद्र यादव की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर यातायात निरीक्षक (परिचालन) अरविंद कुमार सुमन मुख्य रूप से उपस्थित थे। सभा में सुमन ने सभी रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान पूर्ण सजगता और नियमों का कठोरता से पालन ही रेल परिचालन की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है। उन्होंने हाल के रेल हादसों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मानवीय भूल दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनती है। यदि लोको पायलट सतर्क रहता, तो सलैया-कावड़ के बीच घटी घटना को टाला जा सकता था। संरक्षा सभा में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई, जिनमें बीटीओ, फॉग सिग्नल पोस्ट, ओपीटी-124 रजिस्टर, मिड सेक्शन मोडिफाइड सिस्टम, सेमी ...