कोडरमा, नवम्बर 18 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। गझंडी स्टेशन परिसर में मंगलवार को संरक्षा सभा का आयोजन स्टेशन अधीक्षक विकास चंद्र यादव की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान यातायात निरीक्षक (परिचालन) अरविंद कुमार सुमन विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रेल परिचालन की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसके लिए सभी कर्मचारियों को पूरी सजगता के साथ ड्यूटी का निर्वहन करना होगा। उन्होंने जोर दिया कि मानवीय भूल किसी भी दुर्घटना की प्रमुख वजह होती है, इसलिए नियमों का कड़ाई से पालन अनिवार्य है। निरीक्षक सुमन ने कर्मचारियों को पूर्व में घटित घटनाओं की याद दिलाते हुए कहा कि प्रत्येक घटना से सीख लेकर खंड को दुर्घटना मुक्त बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने इंड अनलोडिंग रेक के परिचालन के पूर्व स्टेशन मास्टर द्वारा बरती जाने वाली स...