भभुआ, सितम्बर 21 -- (नवरात्र) गज पर सवार मां अंबे मनुष्य के कंधों पर करेंगी प्रस्थान कलश स्थापित कर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आज से होगी पूजा-अर्चना व्रत के पुण्य-प्रताप से साधक के जीवन में होता है खुशियों का आगमन भभुआ, कार्यालय संवाददाता। इस वर्ष शारदीय नवरात्र में मां अंबे का आगमन गज पर होगा और मनुष्य के कंधों पर सवार होकर प्रस्थान करेंगी। सोमवार 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत होगी, जो देवी मां दुर्गा को पूर्णतया समर्पित होता है। इस दौरान मां दुर्गा और उनके नौ स्वरूपों की श्रद्धा से भक्तजन पूजा-अर्चना करेंगे। वह उनके निमित्त नवरात्र का व्रत रखेंगे। इस व्रत के पुण्य-प्रताप से साधक के जीवन में खुशियों का आगमन होगा। धार्मिक मत है कि शारदीय नवरात्र में माता रानी की पूजा करने से जीवन में व्याप्त दु:ख और संकट दूर हो जाते हैं। इस वर्...