गाज़ियाबाद, दिसम्बर 16 -- गाजियाबाद। खोड़ा निवासी गज्जी भाटी की वर्ष 2017 में हुई हत्या के मामले में मंगलवार को एमपी/एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान हत्या में प्रयुक्त पिस्टल की बरामदगी से संबंधित चिक लिखने वाले दरोगा सुनील कुमार कोर्ट में उपस्थित हुए और अपने बयान दर्ज कराए। बचाव पक्ष के अधिवक्ता कुलदीप सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में गज्जी भाटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा, शूटर राजू पहलवान और नरेंद्र को नामजद किया था। विवेचना के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। आरोपी राजू पहलवान से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की गई थी, जिसकी बरामदगी की चिक दरोगा सुनील कुमार ने लिखी थी। इसी क्रम में मंगलवार को दरोगा सुनील कुमार ने कोर्ट में उपस्थित होकर अपना बयान दर...