आगरा, अक्टूबर 9 -- पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती के उपलक्ष्य में प्रदेशीय सीनियर पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 13 से 19 अक्तूबर तक आजमगढ़ में होगी। इसमें प्रतिभाग करने वाली आगरा मंडल की टीम गुरुवार को घोषित हुई। टीम में आगरा के मयंक कुशवाह, अयंत कुमार जैन, रोशन यादव का चयन हुआ। इसके अलावा टीम में गजेन्द्र सिंह (कप्तान), मयंक यादव, शिवम यादव, शिवा राठौर, अर्पित सोनकर, दीपेन्द्र, लक्की, प्रदीप ककुमार, लवी कुमार, सनी कुमार, सिद्धार्थ गौतम, विक्की यादव, अंश शर्मा, शिव पूजन का चयन हुआ है। टीम कोच अमित यादव होंगे। टीम 12 अक्तूबर को आजमगढ़ के लिए रवाना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...