छपरा, फरवरी 10 -- सोनपुर। संवाद सूत्र प्रसिद्ध श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम नौलखा मन्दिर में 26 वें श्रीब्रह्मोत्सव सह श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ के चौथे दिन सोमवार को भगवान श्रीगजेन्द्र मोक्ष की रथ यात्रा निकाली गयी। रथ पर भगवान श्रीबालाजी वेंकटेश, श्रीदेवी, भूदेवी और लक्ष्मी देवी का दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु नर-नारी कतारबद्ध खड़े पुष्प -वर्षा कर रहे थे। रथ यात्रा में श्रीलक्ष्मी नारायण नारायण हरि-हरि,श्रीमन्नारायण नारायण नारायण हरि-हरि" भजन - कीर्तन सहित विभिन्न वैष्णव भजनों से सम्पूर्ण नगर क्षेत्र गूंज रहा था। भगवान श्रीबालाजी वेंकटेश का रथ नौलखा मन्दिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ निकला। रथ यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। नेतृत्व श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम दिव्यदेश पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार...