कानपुर, नवम्बर 17 -- भूमाफिया गजेंद्र सिंह नेगी मुक्ति मोर्चा के सदस्यों ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। पीड़ितों ने आरोपित के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों की एसटीएफ से जांच और दूसरे जेल में स्थानांतरण की मांग की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें न्याय मिलने का आश्वासन दिया। पीड़ित विवेक कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री को बताया कि आरोपित गजेंद्र सिंह नेगी के खिलाफ 19 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा 50 से अधिक चेक बाउंसिंग, सिविल विवाद, सरफेसी एक्ट के तहत वसूली तथा कई संपत्ति संबंधी मामले भी लंबित है। आरोपित ने कानपुर के 43 परिवारों से करीब 22 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। कई पीड़ितों ने आरोपित से डर और धमकियों के कारण शिकायत नहीं की। वहीं तीन पीड़ितों ने आत्महत्या तक कर ली। पीड़ित परिवार मानसिक व आर्थिक तनाव से जूझ...