संभल, जून 11 -- जनपद में कानून व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के लिए एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण फेरबदल किया है। एसपी ने तीन निरीक्षकों और 18 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है। वहीं दस उपनिरीक्षकों को नवीन तैनाती दी है। एसपी ने सदर कोतवाल अमरीश कुमार को स्वास्थ्य कारणों से पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया गया है। उनके स्थान पर धनारी थाने में तैनात निरीक्षक गजेंद्र सिंह को सदर कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीते वर्ष शाही जामा मस्जिद हिंसा के दौरन वह नखासा थाने के प्रभारी निरीक्षक थे और पूरे क्षेत्र के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं। स्थानांतरण के क्रम में धनारी थाना के अपराध निरीक्षक ओमप्रकाश गौतम को अपराध शाखा में भेजा गया है। रजपुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा को एसपी ने अपना पीआरओ नियुक्...