कोडरमा, मई 23 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। गजेंद्र राम को लायंस क्लब, कोडरमा का नया अध्यक्ष बनाया गया है। गुरुवार को शिव वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में गजेंद्र राम को नया अध्यक्ष चुना गया। साथ निशांत कुमार को सचिन और कोषाध्यक्ष के रूप में डॉक्टर सुजीत कुमार राज चुन गए। लायंस क्लब कोडरमा की ओर से हर साल नए पदाधिकारी का चुनाव किया जाता है। सभी नवचयनित पदधारी एक जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे। इसके अलावा बैठक के दौरान सदस्य चेयरपर्सन में कृष्ण कुमार बरनवाल, कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रंजन कुमार,क्लब एडमिनिस्ट्रेटर सुजीत कुमार अम्बष्ट, क्लब सर्विस चेयरपर्सन दिनेश कुमार और फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट के रूप में सुधा, सेकंड वाइस प्रेसिडेंट के रूप में डॉक्टर संदीप कुमार चुने गए। क्लब मार्केटिंग एवं कम्यूनिकेशन चेयरपर्सन के रूप में गायत्री बरनवाल का चयन किया गया।...