विकासनगर, नवम्बर 4 -- लोकपर्व इगास के उपलक्ष्य में सेलाकुई के एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित कार्यक्रम में गढ़वाली और कुमाउनी लोक गायकों के गीतों पर देर रात तक युवा झूमते रहे। सोमवार रात हुए कार्यक्रम में लोक गीतों के साथ ही माधो सिंह भंडारी के जीवन पर आधारित गीत नाटिका का मंचन भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केशव स्वरूप ब्रह्मचारी ने वीर माधो सिंह भंडारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। उन्होंने कहा कि अपने संस्कार और संस्कृति को बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी की है, तभी आने वाला भविष्य और धर्म सुरक्षित रहेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गजेंद्र राणा, पन्नू गुसाईं, हरीश मेहरा और मधु बेंजवाल के गीतों पर देर रात तक युवा थिरकते रहे। मधु बेंजवाल ने दैणा होय्यां खोली का गणेशा...मांगल गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। गजेंद्र राणा ने जय हो मां न...