बगहा, अगस्त 12 -- वाल्मीकिनगर। सीमावर्ती देश नेपाल के त्रिवेणी बाजार स्थित गजेन्द्र मोक्ष धाम में विराट महायज्ञ के आयोजन को लेकर सोमवार को गजेन्द्र मोक्ष धाम के प्रभारी स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में काठमांडू, रुपंदेही, नवलपरासी तथा चितवन के पांच दर्जन से ज्यादा धार्मिक गणमान्य उपस्थित थे। स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी ने बताया की मुक्तिनाथ पीठाधीश्वर स्वामी कमलनयनाचार्य जी महराज के द्वारा सभी प्राणियों के कल्याण तथा गजेन्द्र मोक्ष धाम स्थित गौशाला के निर्माण के लिए के लिए विराट महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। भगवान मुक्तिनाथ के दर्शन के लिए भारत के विभिन्न प्रांत से बड़ी संख्या में भक्तजन नेपाल आते हैं। इसलिए गजेन्द्र मोक्ष धाम को केंद्र बिंदु बनाकर इस क्षेत्र का बृहत पहचान सहित तीर्थस्थल ...